अगर BPSC Teacher Bharti 2024 में नहीं कर पाएं हैं आवेदन, तो दोबारा मिल रहा है मौका अभी आवेदन करें

BPSC Teacher Bharti 2024: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी उन उम्मीदवारों में से है जिन्होंने बिहार टीचर परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएं है, तो चिंता की कोई भी जरुरत नहीं है क्युकी BPSC एक और मौका देनी जा रही है आप लोगों को तो पूरी जानकरी के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

BPSC यानि की बिहार पुब्लिच सर्विस कमीशन ने दोबारा उम्मीदवारों को मौका दिया है। LAHDSSRB यानी की लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट सबोर्डिनेट सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से (https://www.lahdssrb.in/) के माध्यम से बताया है की 142 टीचर के लिए भर्ती का नया ऐलान किया गया है। अगर आपको उन उम्मीदवारों में से हैं जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपसे निवेदन है की एक बार इस लेख या इसके आधिकारिक अधिसूचना को पूरा जरूर पढ़ें।

BPSC Teacher Bharti 2024
BPSC Teacher Bharti 2024

BPSC टीचर के कुल पद कितने हैं

इस बार कुल 142 पदों के लिए नए टीचर्स की भर्ती होने वाली है पूरी जानकरी के लिए निचे पढ़ें।

  • साइंस और मैथ्स के टीचर:- 109 पद
  • इंग्लिश लैंग्वेज:- 9 पद
  • उर्दू लैंग्वेज:- 5 पद
  • हिंदी लैंग्वेज:- 5 पद
  • स्पेशल एडुकेटर:- 10 पद
  • टीचर:- 9 पद

टीचर की योग्यता क्या क्या होनी चाहिए

चलिए अब हम जानतें हैं की इन पदों के लिए आपके पास एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या क्या होना चाहिए। इसके लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ़ एजुकेशन यानि की (B.ED) या फिर (CTET) यानि की सोशल टीचर एलिजिबिलिटी I और II को पास करना होगा तभी आप इसके आवेदन कर पाएंगे।

अगर आपको इसमें आवेदन करना है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से 200 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर लिया जायेगा ध्यान रहे ये पैसा रिफंडेबल नहीं है तो ध्यान से सब कुछ करना है।

यही भी पढ़ें:-

Leave a Comment

<