Best Village Business Ideas in Hindi: गाँवों में सबसे ज्यादा चलने वाला है ये 6 बिज़नेस, आप भी सुरु करें

Best Village Business Ideas in Hindi: नमस्कार दोस्तों अगर आपक गांव के निवासी हैं और आप गाँव में ही कोई बिज़नेस करने के बारे में सोच रहें हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें क्युकी हमने इस पोस्ट में गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला है ये 6 बिज़नेस के बारे में पूरी अच्छी से जानकारी दी है।

दोस्तों आज के समय में लगभग पैसा ही सब कुछ है, सहर के लोग तो कैसे ना किसे भी जीने भर पैसा कमा लेते हैं लेकिन गाँव के जो हमारे लोग हैं उनको बहुत प्रॉब्लम होता है तो उनके लिए ही मैंने ये पोस्ट लिखा है जिमे मैंने बता है की आप गाँव में ही रहकर महीना अच्छा पैसा कमा सकतें हैं बिज़नेस में माध्यम से तो पूरा जरूर पढ़ें।

Best Village Business Ideas in Hindi
Best Village Business Ideas in Hindi

Best Village Business Ideas in Hindi

तो नीचे मैंने 06 बिज़नेस आईडिया के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताया है तो आप ध्यान से पूरा पढ़ें और अगर अच्छा लगा तो उसपर आप काम भी कर सकतें हैं।

01) Grocery Store / किराना दूकान

सबसे पहले नंबर पर है किराना का दूकान, देखिये दोस्तों चाहे सहर हो या गाँव जहाँ लोग रहेंगे वहां रोज का सामान का जरुरत भी रहेगा तो सबसे अच्छा और फायदेमंद बिज़नेस लगता है मुझे। दूकान में आप रोज़ाना के छोटे छोटे सामने बेचने से सुरु कर सकतें हैं जैसे की खाने का सामान, कितीचें का सामन और अभी बहुत कुछ आप कोई किराना दुकान के जाकर देख सकतें हैं की वो क्या क्या बेच रहा है और उसी हिसाब से अपना सुरु कर सकतें हैं। पहले आप छोटा का ही दुकान खोलना जब आपका मुनाफा बहुत अधिक हो जाये तब जाकर बड़े दुकान में सिफ़्त होना।

02) Farming / खेती बाड़ी

दोस्तों ना जाने क्यों आज के युआ खेती बाड़ी से दूर होते जा रहे हैं जबकि ये गाँव के लिए बहुत ही फायदा देने वाला बिज़नेस है। अगर आप गाँव के निवासी हैं तो आपके पास जमीन तो जरूर होगा आप उस जमीन में साग सब्जी लगा सकतें हैं फल लगा सकतें हैं और फिर उनको बाजार में अच्छे दामों में बेक सकतें हैं। मेरे घर में कई लोग हैं जो इस बिज़नेस को करतें हैं और साल के बहुत फायदा कमातें हैं।

03) Petrol Pump / पेट्रोल पंप

दोस्तों अगर आपके पास हाईवे पे कुछ जमीन है और आप कुछ अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट भी कर सकतें हैं तो आपको गाँव में पेट्रोल पंप से ज्यादा अच्छा कोई भी बिज़नेस नहीं होगा। पेट्रोल पंप खोलने के कुछ हफ्ते जायेंगे आपके पेपर वर्क में लेकिन अगर ये बिज़नेस एक बार चल दिया ना तो समझिये की आप पर पैसों की बारिश होगी बारिश।

04) Clothes Shops / कपडे का दूकान

दोस्तों ये बिज़नेस भी बहुत ही ज्यादा डिमांड में है क्युकी लोगों का दिन पर दिन कपडे खरीदने का आदत बढ़ता ही जा रहा है। अब चाहे सहर हो या गाँव लोग ऐसे आज कल पकड़ा खरीद रहें हैं जैसे की कुछ साल में कपडा बिकना बंद हो जायेगा, इसलिए ये बिज़नेस भी बहुत अच्छा है। इसमें आपको छूटा सा रूम किराये पर लेना है और लकड़ी और लड़के के पड़के को फुल बेचना है।

05) Education / एजुकेशन

देखिये ये बिज़नेस भी बहुत डिमांड में चल रहा है। अगर आपने अपना पढाई पूरा कर लिए है और पढाई में अच्छे खासे तेज हो तो आपके लिए ये बिज़नेस बहुत अच्छा है। गाँव के 5 से 10 छोटे छोटे लड़को को पढ़ना सुरु कर दीजिये क्युकी आज कल के हर माँ बाप चाहतें हैं की उनके बच्चे अचे से पद लिख जाएँ तो इस बिज़नेस में भी बहुत स्कोप है। अगर आप हर बच्चे से 400 महीना भी ले रहें हैं और आप 10 बच्चों को पढ़ा रहें हैं रोज़ 1 घंटा तो महीने में आप 4000 कमा लेंगे वो भी मात्र 01 घंटा पढ़ा कर बिना किसी पैसे के इन्वेस्टमेंट के।

06) Milk / दूध का बिज़नेस

दोस्तों अगर आपके पास गाये या भैस है तो फिर आपके यह बिज़नेस नहीं छोरना चाहिए क्युकी गाये या भैस के दूध की मांग बहुत ही ज्यादा है। अगर आप दूध नकालने में अच्छे नहीं है तो आप इसके लिए गाँव के कोई लेबर को भी रख सकतें हैं।

07) Transport Service / ट्रांसपोर्ट

दोस्तों जैसा की आज जानतें हैं की गाँव घर में इंसानों की तादाद दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। तो एक काम कर सकतें हैं आपको एक या दो ऑटो खरीदना है और उसको भाड़े पर चलना है। लोग आज के समाये में टेम्पू चला कर दिन का 1000 तक कमा रहें है तो इस हिसाब से महीने का हुआ 30,000 तक आप कमा सकतें हैं।

FAQs

गाँव में कौन सा व्यवसाय सबसे अधिक लाभदायक है?

01) Grocery Store / किराना दूकान
02) Farming / खेती बाड़ी
03) Petrol Pump / पेट्रोल पंप

मैं गांव में 50000 से कौन सा बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

मैं गांव में 50000 से Clothes Shops / कपडे का दूकान का बिजनेस शुरू कर सकतें हैं आप।

Leave a Comment

<