SSC GD Syllabus in Hindi 2024: एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी PDF, ये है एसएससी का नया सिलेबस

Last updated on December 18th, 2023 at 11:17 am

SSC GD Syllabus in Hindi 2024: नमस्कार दोस्तों अगर आपने भी एसएससी जीडी का ऑनलाइन फॉर्म भरा है तो आपके लिए अच्छा अपडेट सामने आया है। एसएससी जीडी ने अपना नया सिलेबस रिलीज़ कर दिया है जो भी उम्मीदवार इस पद के एग्जाम में बैठने वाले हैं यह लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

एसएससी जीडी का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का डेट भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों का पहला एग्जाम 20 फरवरी 2024 से लेकर 29 फरवरी 2024 तक चलेगा और दूसरा एग्जाम 1 मार्च 2024 से लेकर 12 मार्च 2024 तक चलेगा तो तैयार रहिएगा। इस एग्जाम में टोटल 04 सब्जेक्ट्स रखा गया है जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और जनरल नॉलेज, माथेमैटिक और इंग्लिश / हिंदी।

SSC GD Syllabus in Hindi 2024: Overview

Name of the OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable & Various Posts
Mode of ExamOnline
Total Questions80 Questions
Total Marks160 Marks
Negative Marks0.05 Marks
CategorySyllabus
Total Timing60 Minutes
Official Websitehttps://ssc.nic.in/
SSC GD Syllabus in Hindi 2024
SSC GD Syllabus in Hindi 2024

SSC GD Exam Pattern 2024

चलिए दोस्तों अब हम जानतें है की एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न क्या है तो निचे मैंने तबले के माध्यम से आपको बताने की कोशिस की है उम्मीद है आपको सब समझ आएगा।

SubjectsTotal QuestionTotal MarksTotal Timing
General Intelligence & Reasoning20 Question40 Marks60 Mins
General Knowledge & Awareness20 Question40 Marks60 Mins
Mathematics20 Question40 Marks60 Mins
English / Hindi20 Question40 Marks60 Mins
Total80 Questions160 Marks60 Mins

SSC GD Syllabus in Hindi PDF

निचे मैंने हर सब्जेक्ट का लाइन वाइज सिलेबस लिखा हूँ की किस किस सब्जेक्ट्स में क्या क्या आने वाला है तो ध्यान से पूरा पढ़ना।

General Intelligence & Reasoning / सामान्य ज्ञान व जागरुकता विषय:-

  • समसामयिक / समकालीन घटनायें ( करंड अफेयर्स )
  • भारत व उसके पड़ोसी देश
  • खेल व सिनेमा,
  • इतिहास,
  • भारतीय संविधान,
  • संस्कृति,
  • राजनीति व राष्ट्रीय मामले,
  • महत्वपू्र्ण घटनायें,
  • पुरस्कार व सम्मान,
  • आर्थिक पहले,
  • भूगोल,
  • वैज्ञानिक अनुसंधान और
  • महत्वपूर्ण दिन व तारिख आदि।

General Knowledge / सामान्य तर्क क्षमता:-

  • अंकगणितीय तर्क,
  • समानतायें,
  • मतभेद,
  • दृश्य स्मृति,
  • रक्त संबंध,
  • स्थानिक दृश्यावलोकन,
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला,
  • गैर मौखिक श्रृंखला,
  • अवलोकन,
  • कोडिंग व डिकोडिंग,
  • स्थानिक उन्मुखीकरण,
  • भेदभाव व
  • चित्रात्मक वर्गीकरण आदि।

Mathematics / गणित:-

  • संख्या प्रणाली से संबंधित समस्यायें,
  • मौलिक अंकगणितीय समस्यायें,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात व समानुपात,
  • समय व दूरी,
  • भिन्नात्मक संख्या,
  • दशमलव,
  • औसत व ब्याज,
  • लाभ व हानि,
  • क्षेत्रमिति,
  • सम्पू्र्ण संख्याओं की गणना,
  • संख्या के बीच संबंध,
  • समय व काम,
  • छूट,
  • जयमिति,
  • बार ग्राफिक्स,
  • बीज गणित और
  • रेखीय समीकरणो का रेखांकन

Hindi / हिंदी भाषा:-

  • उपसर्ग,
  • पर्यायवाची,
  • मुहावरे व लोकोक्तियां,
  • संधि व संधि विच्छेद,
  • प्रत्यय
  • समाज,
  • संज्ञा,
  • विलोम शब्द,
  • अनेकार्थक शब्द,
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द,
  • वाच्य शुद्ध,
  • वाच्य क्रिय़ा,
  • कार्यालयी पत्रो से संबंधित ज्ञान,
  • शब्द शुद्ध और
  • हिंदी वाक्यो का अंग्रेजी मे रुपान्तरण।

English Syllabus:-

  • Autonomus and Synonmus
  • Error Spotting,
  • Phrase Replacements,
  • Fill In the Blanks,
  • Idoms and Phrases,
  • Spelling,
  • One Word Substitution
  • Reading Comprehension and
  • Close
  • Text Etc.

Conclusion

तो उम्मीदवारों उम्मीद करतें हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने जाना की एसएससी जीडी का नया सिलेबस क्या है और एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न क्या है। अगर आपको इस पद में आवेदन नहीं किया है तो निचे लिंक दिए हुआ है जाकर अप्लाई कर सकतें हैं।

Important Links

Notification Download LinkNotice
Apply Online LinkApply Now
Official WebsiteSSC
Homepage LinkSarkari Job Result
Join Our GroupJoin Now

यह भी पढ़ें:-

FAQs

एसएससी जीडी में कौन से विषय हैं?

एसएससी जीडी में कुल 04 विषय है जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और जनरल नॉलेज, माथेमैटिक और इंग्लिश / हिंदी

नेगेटिव मार्क्स ऑफ़ एसएससी जीडी 2024

0.05

Leave a Comment

<