DSSSB Teacher Vacancy 2024: इस राज्य में हो रही है नई टीचर के लिए बम्पर बहाली, ऑनलाइन आवेदन सुरु है पूरा अपडेट पढ़ें

Last updated on December 11th, 2023 at 04:26 pm

DSSSB Teacher Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नौकरी के अपडेट में, अगर आप दिल्ली से हैं और टीचिंग फील्ड में नौकरी चाहतें हैं तो ये अपडेट आपके लिए है। Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने अपना 2024 के लिए नया भर्ती का आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर।इस बार दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने कुल 863 पदों पर बहाली निकाला है।

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इक्षुक हैं उनको बता देना चाहता हूँ की इस पद के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से होगा और इसका आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2023 से सुरु हो चूका है और अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 तक रखा गया है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (https://dsssb.delhi.gov.in/) की मदद लेनी पड़ेगी।

अगर आपको इसी प्रकार के नौकरी का अपडेट रोजाना चाहिए तो इसके लिए आप हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकतें हैं हम रोज़ाना वहां इसी प्रकार के जॉब अपडेट देतें रहतें हैं।

DSSSB Teacher Vacancy 2024: Overview

Organization NameDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post NameTeacher
Total Vacancies863+
Apply Online Start Date21 November 2023
Apply Online End Date20 December 2023
Apply ModeOnline
Age Limit18 -36 Years
Selection ProcessWritten Exam
Document Verification
Interview
SalaryRs. 35,400 Per Month
Job LocationDelhi
CategoryGov Jobs
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/
DSSSB Teacher Vacancy 2024
DSSSB Teacher Vacancy 2024

DSSSB Teacher Official Notification PDF

चलिए अब हम बात करतें हैं दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी किये गए आधिकारिक अधिसूचना के बारे में तो इस पद का नोटिस 20 नवंबर 2023 को ही रिलीज़ कर दिया गया था इसके आधिकारिक वेबसाइट पर। अगर आपको नोटिफिकेशन PDF को पढ़ना है तो आप इसके वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं लेकिन मैंने निचे डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे दिया है आप वहाँ से भी डाउनलोड कर सकतें हैं। Download Notification

DSSSB Teacher Important Dates

इस पद के कुछ महत्वपूर्ण तिथियां भी जारी की गई है जिसको मैंने निचे टेबल के माध्यम से आपतक पहुंचाया है तो ध्यान से पढ़ें।

Notification Released Date20 November 2023
Apply Online Start Date21 November 2023
Apply Online End Date20 December 2023
Written Exam DateUpdate Soon
Final Merit List Released DateUpdate Soon

DSSSB Teacher Education Qualification

बात करें एजुकेशन क़ुलीफिकेशन के बारे में तो इस भर्ती में जितने भी पद के उन सब पदों के लिए अलग अलग एजुकेशन क़ुलीफिकेशन जारी किया गया था लेकिन मैं आपको एक एवरेज क़ुलीफिकेशन बता देता हूँ की इतना तो आपके पास होना ही चाइये। भारत के किसी भी मान्यता प्राफ्त यूनिवर्सिटी या संस्थ से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आपके पास जरुरी है तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे।

DSSSB Teacher Age Limit

इस पद के लिए ऐज लिमिट कुछ इस प्रकार है, इसमें भर्ती लेने के लिए उम्मीदवारों का मिनिमम ऐज लिमिट 21 वर्ष तक रहना चाहिए और मैक्सिमम ऐज लिमिट 36 वर्ष तक रखा गया है।

DSSSB Teacher Application Fee

Gen / OBC / EWSRs. 100-/
SC / ST / Pwd / Ex-ServicemanZero
Payment MethodOnline, Net banking

DSSSB Teacher Selection Process

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड द्वारा टीचर के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। सबसे पहले होगा आपका रिटेन एग्जाम उसके बाद होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सब पास करने के बाद निकलेगा फाइनल मेरिट लिस्ट जिमे जिसका नाम होगा वही टीचर के लिए भर्ती होगा।

DSSSB Teacher Vacancy Post Details

Name of the PostTotal Vacancies
Teacher863+

DSSSB Teacher Vacancy 2024 Apply Online

चलिए अब बात करतें हैं की आप इस टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।

  • सबसे पहले आप आधिकारिक अधिसूचना को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको यह पता चल पाए की आप इस पद के लिए एलिजिबल हैं की नहीं।
  • उसके बाद निचे दिए गए “Apply Online” बटन पर क्लिक करिये।
  • क्लिक करतें ही आपके सामने आपका आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको ध्यान पूरवक उसको पूरा भरना है।
  • अब आपको अपना अपना महत्वपूरा दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अपलोड कर्ण के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन या नेटबनाकिंग के माध्यम से भुगतान कर के सबमिट करें।
  • और लास्ट में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालें।

DSSSB Teacher Exam Pattern

SubjectsTotal QuestionTotal TimeTotal Marks
General Awerness402 Hours40
General Intelligence402 Hours40
Maths402 Hours40
Hindi Language & Comprehension402 Hours40
English Language & Comprehension402 Hours40
Total20010 Hours200

Important Links

Official Notification LinkNotice
Apply Online LinkApply Here
Official WebsiteDSSSB
HomepageSarkari Job Result
Join Our GroupJoin Now

FAQs

DSSSB Teacher भर्ती 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

DSSSB टीचर भर्ती 2023 की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 तक रखा गया है।

DSSSB 2023 के लिए कौन कौन एलिजिबल है?

DSSSB टीचर 2023 के लिए वहउम्मीदवार 21 से 36 वर्ष के बिछे में होना चाहिए और अपना ग्रेजुएशन पूरा कम्पलीट किये होना चाहिए।

Leave a Comment

<