BSSC Inter Level Bharti 2024: कुल 12199 पदों पर बिहार में 10वी पास वालों के लिए बम्पर भर्ती का ऐलान, जाने कब और कैसे होगा आवेदन

Last updated on December 16th, 2023 at 03:45 pm

BSSC Inter Level Bharti 2024: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए भर्ती के इनफार्मेशन आर्टिकल में, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने BSSC इंटर लेवल भर्ती 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर। बिहार के जो भी उम्मीदवार 10वी और 12वी पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बिहार सरकार ने अच्छा अवसर दिया है।

BSSC Inter Level में बहुत सारे पदों पर भर्ती निकाला है जैसे की लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक प्रशिक्षक, और टैंक सहायक क्लर्क और भी कई पदों पर भर्ती होने वाली है।

इस बार कुल 12199 पदों पर बम्पर भर्ती होने वाली है जिसका ऑनलाइन आवेदन 27 सितम्बर 2023 से सुरु हो चूका है और इसका अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2023 तक रखा गया है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने वाले हैं उनसे निवेदन है की अप्लाई करने से पहले एक बार आप आधिकारिक अधिसूचना को पूरा जरूर पढ़ लीजिये क्युकी बहुत जरुरी है।

BSSC Inter Level Bharti 2024: Overview

निचे मैंने टेबल के माद्यम से आपको बताने की कोशिस किया है इस पद के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स क्या क्या है तो ध्यान से पढ़ें।

Organization NameBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameVarious Post
Total Vacancies12199+
Online Apply Start Date27 September 2023
Online Apply End Date11 December 2023
Apply ModeOnline
Age Limit18 – 38 Years
SalaryRs. 20,000 Per Month
Selection Processप्रीलिम्स परीक्षा, माईनस परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन, कौशल परीक्षण
Job Locationबिहार
CategoryGov Jobs
Official Websitehttps://bssc.bihar.gov.in/
BSSC Inter Level Bharti 2024
BSSC Inter Level Bharti 2024

BSSC Inter Level Notification

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल भर्ती 2023 का आधिकारिक अधिसूचना 26 सितम्बर 2023 को ही जारी कर दिया था आप ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तमाल कर के देख सकतें हैं। मैंने निचे डाउनलोड लिंक दे दिया है अगर आप डायरेक्ट डाउनलोड करना चाहतें हैं तो लिंक का इस्तमाल कर के डाउनलोड कर सकतें हैं। Download Notification

BSSC Inter Level Important Date

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार एसएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तिथियों के साथ बिहार एसएससी इंटर लेवल 2023 अधिसूचना पीडीएफ जारी कर दी गई है। निचे मैंने कुछ इम्पोर्टेन्ट तिथियों के बारे में टेबल बनाकर लिखा है ध्यान से पूरा पढ़ें। ऑनलाइन आवेदन करने की सुरवात तिथि 27 सितम्बर 2023 और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2023

Notification Released Date26 September 2023
Online Apply Start Date27 September 2023
Online Apply End Date11 December 2023
Online Written Exam DateUpdate Soon

BSSC Inter Level Education Qualification

इस पद के लिए उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th + 12th पास होना जरूरी है या फिर अगर आप भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री है तो और भी अच्छी बात है, और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट या नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकते हैं।

BSSC Inter Level Age Limit

इस पद के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने मिनिमम ऐज लिमिट 18 वर्ष रखा गया है और मैक्सिमम ऐज लिमिट 40 वर्ष रखा गया है।

BSSC Inter Level Application Fee

हर केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग एप्लीकेशन फी रखा गया है निचे मैंने टेबल के फॉर्म में आपको बताया है। Gen/ OBC/ EWS केटेगरी के उम्मीदवारों को Rs. 540/- आवेदन शुल्क देना है, SC/ ST वालों के लिए Rs. 135/- रखा गया है, शारीरिक रूप से अक्षम और बिहार के महिला उम्मीदवारों के लिए Rs. 135/- आवेदन शुल्क है, और Others State के उम्मीदवारों के लिए Rs. 540/- रखा गया है।

Gen/ OBC/ EWSRs. 540/-
SC/ STRs. 135/-
PWD / FemaleRs. 135/-
Others StateRs. 540/-
Payment MethodOnline, Net Banking

BSSC Inter Level Bharti 2024 Post Wise Vacancy Details

निचे मैंने पोस्ट वाइज आपको बताया है की बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल भर्ती में कौन कौन से पद के लिए और कितने पद निकाला है।

पदों का नामविभागोंरिक्ति
अवर श्रेणी लिपिकपथ निर्माण विभाग51
शराब निर्माण विभाग445
गृह विभाग25
गृह विभाग फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला14
श्रम संसाधन विभाग24
अल्पसंख्यक विभाग82
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग36
निदेशालय योजना एवं प्रशिक्षण311
श्रम आयुक्त श्रम विभाग75
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय10
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय55
पंचायती राज विभाग3532
खान एवं भूविज्ञान विभाग75
परिवहन विभाग116
नगर विकास एवं आवास विभाग2723
अनुसूचित जाति विभाग309
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग14
सहकारिता विभाग172
बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग48
संस्कृति मामलों का निदेशालय38
अभियोजन निदेशालय (गृह विभाग)69
बिहार अग्निशमन सेवा (गृह विभाग रिजर्व शाखा)4
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग281
जेल एवं सुधार सेवा निरीक्षणालय गृह विभाग (जेल)127
ब्लॉक कनिष्ठ अन्वेषकआर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय534
राजस्व कर्मचारीराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग4614
पंचायत सचिवपंचायती राज विभाग4554
फाइलेरिया इंस्पेक्टरअल्पसंख्यक कल्याण विभाग91
सहायक प्रशिक्षककैबिनेट सचिवालय10
टैंक सहायक क्लर्ककैबिनेट सचिवालय5
कुल रिक्तियां12199

BSSC Inter Level Important Documents

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • कास्ट प्रमाणन
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • तस्वीरें (पासवर्ड आकार)

BSSC Inter Level Bharti 2024 Apply Online

सबसे पहले आपको BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर आना है। होमपेज पर आपको एक सेक्शन मिलेगा “Recruitment” का आपको उसपर क्लिक करना है। क्लिक करतें ही आप एक दूसरे पेज पर जायेंगे जहा पर आपको मिलेगा “BSSC Inter Level Bharti 2024” और उसके बगल में Apply Online लिंक होगा आपको उसपर क्लिक करना है। जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा।

अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से और पूरा पढ़कर अच्छे से भरना होगा। फॉर्म भरने के बाअद आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांग रहा है उसे स्कैन कर के अपलोड कर दें। अपलोड करने के बाद सबमिट कर दीजिये। सबमिट करने के बाद अब आपको अपना एप्लीकेशन फी भरना होगा जो की ऑनलाइन के माध्यम से होगा। लास्ट में अपना एप्लीकेशन फॉर्म का रिसिप्ट का प्रिंट आउट निकलना ना भूलें।

BSSC Inter Level Syllabus

General Studies

  • सामयिकी
  • भारतीय इतिहास
  • भौतिक विशेषताऐं
  • जलवायु, जनसांख्यिकी
  • आर्थिक एवं सामाजिक विकास
  • गरीबी निर्मूलन
  • आर्थिक योजना
  • राजनीतिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान
  • खेल, सिनेमा और साहित्य आदि।
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • भारत और पंजाब के स्वतंत्रता और सामाजिक आंदोलन और उनके नेता
  • संवैधानिक एवं प्रशासनिक कानून, इसकी विशेषताएं
  • केन्द्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी
  • न्याय व्यवस्था
  • केंद्र-राज्य संबंध
  • सिटिज़नशिप
  • नागरिकों के मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य

General Science and Mathematics

  • सामान्य विज्ञान- भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सामान्य गणित के विषय- अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, सांख्यिकी, विविध

Mental Ability Test

  • कॉम्प्रिहेंशन रीजनिंग पर ध्यान दें
  • वेन डायग्राम
  • संख्या शृंखला
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • समस्या-समाधान तकनीकें
  • कथन एवं निष्कर्ष प्रकार के प्रश्न
  • अंकगणितीय तर्क
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • अशाब्दिक शृंखला
  • सिलोजिस्टिक तर्क
  • बैठने की व्यवस्था

Important Links

Notification PDF LinkNotice
Apply Online linkApply Here
Official WebsiteClick Here
HomepageSarkari Job Result

FAQs

बीएसएससी इंटर स्तरीय रिक्ति 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

11 December 2023

बीएसएससी इंटर स्तर के लिए कौन पात्र है?

10th + 12th Pass / मिनिमम ऐज लिमिट 18 वर्ष रखा गया है और मैक्सिमम ऐज लिमिट 40 वर्ष रखा गया है।

बीएसएससी इंटर लेवल की फीस क्या है?

Gen/ OBC/ EWS:- Rs. 540/-, SC/ ST:- Rs. 135/-, शारीरिक रूप से अक्षम और बिहार के महिला के लिए:- Rs. 135/-, Others State:- Rs. 540/-

Leave a Comment

<