Indian Army MES Vacancy 2023: भारतीय सेना में MES पद के लिए होने जा रही है बंपर 7000 बहाली, जल्दी आवेदन करें

Indian Army MES Vacancy 2023: भारतीय सेना की Military Engineer Service (MES) वर्ष 2023 के लिए 7000+ पदों पर भर्ती आयोजित कर रही है, जो इच्छुक व्यक्तियों को इस प्रतिष्ठित संगठन में शामिल होने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। MES भारतीय सेना को इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करने, इसके बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य उन सक्षम उम्मीदवारों की पहचान करना है जिनके पास एमईएस मिशन में प्रभावी ढंग से योगदान करने के लिए आवश्यक कौशल और योग्यताएं हैं। जो भी candidates इस भर्ती के लिए Interested हैं वो इस पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़ें की क्या क्या करना पड़ेगा, eligible हूँ की नहीं हूँ Indian Army MES के लिए Application Form कैसे भरना हैं सब जानकारी निचे दिया गया है।

Indian Army MES Vacancy 2023

चलिए अब थोड़ा बहुत इसके बारे में बात कर लेते हैं Indian Army MES Vacancy 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म October 2023 से भराना चालू हो जायेगा और इसका अंतिम तारिक है भरने का November 2023. Indian Army MES के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी विवरणों को ध्यान से देखें। और रोज़ाना Job, Result, Admit Card और भी कई सरकारी चीज़ों से अपडेट रहने के लिए हमारे ग्रुप को join करें।

Join Our WhatsApp Group Join Our WhatsApp Group

Indian Army MES Vacancy 2023: Overview

संगठन का नाम सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस)
पद का नाम सैन्य इंजीनियरिंग सेवाएँ
कुल रिक्तियां 7000+
आवेदन प्रारंभ तिथि अक्टूबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर 2023
आयु सीमा 18 – 25 वर्ष
वेतन रु. 56,000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया शारीरिक परीक्षण
लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
अंतिम योग्यता
नौकरी का स्थान अखिल भारतीय
CategoryGov Jobs
आधिकारिक वेबसाइट https://mes.gov.in/

Indian Army MES Vacancy 2023 Notification PDF

चलिए अब बात करतें हैं Military Engineering Services के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल notification के बारे में तो इसका ऑफिसियल Notification जारी नहीं किया गया है लेकिन हम पता चला है की बहुत जल्द ही इसी महीने में इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है की आप हमे टेलीग्राम या whatsaap पर फॉलो कर ले ताकि हम आप तक ये जानकारी सबसे पहले पंहुचा सकें की आया की नहीं। हम सबसे पहला अपडेट उसी ग्रुप में देतें हैं।

Indian Army MES Vacancy 2023

Indian Army MES Vacancy 2023

  • JE (Civic):- 641
  • JE E/M:- 87
  • JE (QS&C):- 1135
  • D/Man:- 37
  • Super BS:- 8
  • SK-II/SRA:- 26
  • UDC/SAA:- 904
  • LDC/JAA:- 1272
  • Steno II:- 15
  • CMD (OG):- 226
  • MTS:- 264 Chow (KH):- 31 Meter Reader:- 26 Cane Man:- 53 Mate:- 4424
  • Steno II:- 21
  • UDC/SAA:- 11
  • LDC/JAA:- 29
  • CMD (OG):- 12
  • Meter Reader:- 19
  • MTS (Peon, Chowkidar, Safaiwala):- 14
  • Mate:- 227
  • Total:- 7000 लगभग

Indian Army MES Eligibility Criteria 2023

Indian Army MES Vacancy 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले, एक बार ये भी जान लीजिये की इस पद के लिए The Military Engineering Services (MES) ने क्या क्या Eligibility criteria रखा है। हमने निचे अच्छे से समझकर लिख दिया है की इसमें आवेदन करने के लिए आपका एजुकेशन क्वालिफिकेशन और ऐज लिमिट क्या क्या होना चाहिए।

Educational Qualification

चलिए अब बात करतें हैं Indian Army MES Recruitment 2023 के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में, तो इस भर्ती के लिए आपको पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पद के आधार पर अलग-अलग होती है, जिसमें 10वीं पास से लेकर 12वीं पास या मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालयों से समकक्ष परीक्षा शामिल होती है, और ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकतें हैं या फिर इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ सकतें हैं।

Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा25 वर्ष
  • Age Limit के बारे में और जानकारी लेने के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकतें हैं।

Selection Process

चलिए अब बात करतें है Indian Army MES के Selection Process के बारे में तो इस पद के लिए भर्ती लेने के लिए आपको सबसे पहले Physical Test देना होगा इसमें पास होने के बाद, आपको Written Exam देना होगा इसमें जो पास हो जायेगा जो आएंगे Document Verification के लिए इसमें जो पास हो जायेगा अब आपका काम ख़त्म हो गया लास्ट में निकलेगा Final Merit लिस्ट जिसमे जिसका जिसका नाम होगा वो इस पद के लिए ज्वाइन कर सकतें हैं।

  • शारीरिक परीक्षण / Physical Test
  • लिखित परीक्षा / Written Exam
  • दस्तावेज़ सत्यापन / Document Verification
  • अंतिम योग्यता / Final Merit

Application Fee

UR/General/OBC/Other State CandidateRs. 100/-
ST/ST/Female CandidateFree
एप्लीकेशन फी जमा करने का तरीका डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान।

What is the MES exam pattern 2023?

विषय / Subjects कुल अंक / Total Marks
सामान्य बुद्धि एवं तर्क25
सामान्य जागरूकता25
संख्यात्मक योग्यता25
सामान्य अंग्रेजी25
Indian Army MES Recruitment 2023

How To Apply For Indian Army MES Vacancy 2023

चलिए दोस्तों अब हम बात करेंगे Indian Army MES के इस भर्ती के लिए आप Apply Online एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरेंगे तो मैंने निचे step-by-step समझाया है की आप कैसे इसमें अप्लाई करेंगे। 

  1. सबसे पहले आपको मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर आना है जिसका लिंक मैंने बगल में दे दिया है। Click Here
  2. जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे आप होमपेज पर चल जायेंगे, होमपेज पर आपको एक सेक्शन मिलेगा Recruitment का आपको उसपर क्लिक करना है।
  3. क्लिक करतें ही आप एक दूसरे पेज पर जायेंगे जहा पर आपको मिलेगा “Indian Army MES Recruitment 2023” और उसके बगल में Apply Online लिंक होगा आपको उसपर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपको पहले आपने आप को रजिस्टर करना होगा अपना email id और mobile number देकर।
  5. रजिस्टर करने के बाद अब आप लॉगिन कर लीजिये।
  6. जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा।
  7. अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से और पूरा पढ़कर अच्छे से भरना होगा।
  8. फॉर्म भरने के बाअद आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांग रहा है उसे स्कैन कर के अपलोड कर दें। अपलोड करने के बाद सबमिट कर दीजिये।
  9. सबमिट करने के बाद अब आपको अपना एप्लीकेशन फी भरना होगा जो की ऑनलाइन के माध्यम से होगा।
  10. लास्ट में अपना एप्लीकेशन फॉर्म का रिसिप्ट का प्रिंट आउट निकलना ना भूलें।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको “Indian Army MES Vacancy 2023” की अधिसूचना के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट समझ में आ गई होगी और यदि आप रुचि रखते हैं तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने ऊपर दिया है। अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

More Jobs:-

Join Our WhatsApp Group Join Our WhatsApp Group

Important Link

Notification PDF LinkClick Here
Apply Online linkClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here
Join Our GroupClick Here

FAQs

What is the age limit for MES 2023?

18 Years – 25 Years

What are the qualifications for MES?

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए

Application Form dates of mes recruitment 2023

Start Date:- 10 July 2023
End Date:- 08 August 2023

क्या मैं 25 साल बाद डिफेंस ज्वाइन कर सकता हूं?

जी हाँ, CDS परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है।

Leave a Comment

<