Aadhar Card Number Change Kaise Kare: 5 मिनट में अपना आधार कार्ड का नंबर चेंज करें इस तरीका से, पूरा पढ़ें

Aadhar Card Number Change Kaise Kare: नमस्कार दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड से जो लिंक्ड नंबर था वो घूम हो गया है या फिर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर चेंज करना है तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी UIDIA’s के डेटाबेस के पास जाना होगा लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपना आधार कार्ड का नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कैसे करेंगे।

आधार कार्ड और पैन कार्ड अगर आज के डेट में आप इंडिया में रहतें हैं तो ये दोनों डॉक्युमनेट बहुत ही जरुरी है हर भारतियों के लिए और इसी दस्तावेज में कोई प्रॉब्लम हो तो ये बहुत दिकत वाली बात है। आज आप कुछ भी करने जायेंगे तो आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड हर जगह मांगता है तो इसे सही सही रखना बहुत ही जरुरी है, तो ध्यान से आप इस लेक को पूरा पढ़ें इसमें हम सब कुछ स्टेप बाई स्टेप बताया है की आप कैसे अपना Aadhar Card Number Change Kaise Kare.

Aadhar Card Number Change Kaise Kare
Aadhar Card Number Change Kaise Kare

Aadhar Card Number Change Kaise Kare Online तरीका

चलिए तो अब जानतें हैं की आप अपना आधार कार्ड में अपना नंबर कैसे चेंज करेंगे ऑनलाइन तरीके से।

  • सबसे पहले आपको UIDIA के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको अपना नया वाला मोबाइल नंबर डालना है जिसको आप अपडेट करना चाहतें हैं।
  • अब आपको निचे दिए गए “Send OTP” वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करतें ही आपके नए नंबर पर आपका OTP आ जायेगा।
  • सब उसके डालकर नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करिये।
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे लिखा होगा “Online Aadhar Service” उसपर क्लिक करें।
  • क्लीक करतें ही आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा “चेंज और अपडेट मोबाइल नंबर” उसपर क्लिक करें।
  • अब आपक्से जो भी आपका डेटल मांग रहा है उसको डालकर अपना नया वाला मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • जैसे ही आप कैप्चा को भेंगे और सबमिट करंगे वैसे भी आपके सामने अपना नया “OTP” आएगा।
  • और लास्ट में जब सब कुछ वेरिफीय हो जायेगा तो “सेव एंड प्रोसेड” पर क्लिक कर दें।

चलिए जैसी ही ऊपर दिए गए जितने भी स्टेप्स हैं उनको पूरा करने के बाद अपने आस पास के कोई भी “Aadhar Enrolment Center” में अपना अपॉइंटमेंट बुक करें। दिए गए टाइम और तारिक पर आपको सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ सेण्टर में जाना है और अपना दस्तावेज देकर अपना काम पूरा करना है।

Aadhar Card Number Change Kaise Kare Offline तरीका

चलिए दोस्तों अभी तक आपने जाना था की आप अपना आधार कार्ड में नंबर ऑनलाइन तरीका से कैसे चेंज करेंगे लेकिन अब हम जानेगे की आप अपना मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट ऑफलाइन तरीका से कैसे करेंगे तो निचे दिए गए सारे स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करना वरना छोटा का गलती बड़ा बन सकता है।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी “Aadhar Enrolment Center” पर जाना है।
  • वहां पर जाकर आपको आधार सुधर एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर भरना है।
  • धायण से पूरा भरने के बाद जो भी आधार सुधर ऑथोरिर्टी होगा उसके पास जाकर जमा कर दें।
  • उसके बाद वह आदमी का बायोमेट्रिक लेना यही की आपका उंगली का फिंगरप्रिंट।
  • आधार सुधार करने का चार्ज 50 रुपया है उसको जमा करें।
  • उसके बाद आपको वह आदमी एक एकनॉलेज मेन्ट स्लिप देगा जिसको आपको संभलकर रखा है।
  • उसी स्लिप से आपको ऑनलाइन चेक करना है की आपका नंबर चेंज हुआ की नहीं।
  • चेंज होने में लगभग 30 दिनों का समय लगता है।

ध्यान दे:- आपको सेण्टर में कोई भी डॉक्यूमेंट लेकर जाने का जरुरत नहीं है आपको बस अपना आधार कार्ड और 50 रुपये लेकर जाना है इसी से आपका चेंज हो जायेगा।

Aadhar Card Mobile Number Check kasie Kare

चलिए अब मैंने आपको बताने जा रहा हूँ की आप कैसे चेक करेंगे की आपका नंबर चेंज हुआ की नहीं तो इसके लिए भी मैंने निचे स्टेप बाई स्टेप बताया है ध्यान से पूरा पढ़ें।

  • चेक करने के लिए आपको सबसे पहले “UIDIA” के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है जिसका लिंक मैंने निचे दे दिया है।
  • उसके बाद आपको “Aadhar Service Section” पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करतें ही आपके सामने एक ऑप्शन आएगा “Verify Email / Mobile Number” इसपर क्लिक करें।
  • आपको वेरिफीय मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर और कॅप्टच कोड को भरना है।
  • उसके बाद आपको सेंड OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको या लेख “Aadhar Card Number Change Kaise Kare” सब समझ में आया होगा क्युकी हमने बाहत ही मेहनत कर के लेखा है। आज के समाय में काफी लोगों का आधार कार्ड में प्रॉब्लमम रहता है इसलिए हमने इस पोस्ट को लिखा है।

Important Links

UIDIA Official WebsiteUIDIA
HomepageSarkari Job Result
Join Our GroupJoin Now

FAQs

मैं अपना आधार कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे बदल सकता हूँ?

आधार कार्ड का नंबर चेंज करने के तरीका मैंने ऊपर समझा दिया है आप जाकर पूरा पोस्ट को पढ़ें।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए क्या शुल्क हैं?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आपको बस 50 रुपये देना है।

Leave a Comment

<