Bank of India Recruitment 2023; for (PO) Probationary Officer posts; See Details | बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023; (पीओ) परिवीक्षाधीन अधिकारी पदों के लिए;

Bank of India Recruitment 2023; for (PO) Probationary Officer posts; See Details | बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023; (पीओ) परिवीक्षाधीन अधिकारी पदों के लिए;

दोस्तों हाल ही में (BOI) Bank Of India, ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर Probationary Officer पोस्ट के लिए recruitment notification जारी की है। नोटफिकेशन में ये भी लिखा हुआ था की registration चालू हो गया है उनके ऑफिसियल वेबसाइट क्र ऊपर जो मैं बगल में दे रखा है:- bankofindia.co.in . जो भी candidates Bank Of India के इस पोस्ट में इच्छुक रखतें हैं वो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्युकी मैं इस पोस्ट में सब स्टेप by स्टेप समझया है की कैसे आप इसमें अप्लाई कर सकतें हैं और भी बहुत सरे डिटेल्स हैं जैसे की Age Limit, Eligibility criteria, Education Qualification, Total Vacancy और भी बहुत कुछ इसलिए पूरा पढ़ें।

Details of Posts & Vacancy | पदों और रिक्ति का विवरण

पद का नामSCSTOBCEWSGENTotal
Credit Officer in General Banking stream53309735135350
IT Officer in Specialist stream2310411363150
Total764013848198500

Bank of India PO Recruitment Selection Process | बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती चयन प्रक्रिया

(i) Online Exmanination.

S.NoSubjectsTotal QuestionMaximum MarksTiming
1English Language 354040 minutes
2Reasoning and Computer Aptitude 456060 minutes
3General/ Economy/ Banking Awareness 404035 minutes
4Data Analysis & Interpretation356045 minutes
5English Descriptive paper (Letter Writing & Essay) 22530 minutes

(ii) Interview

ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद होगा आपका इंटरव्यू राउंड; जो भी candidates ऑनलाइन एग्जाम में पास यानि की उसको जो भी क्वालीफाई करेंगे यही इंटरव्यू राउंड में आएंगे। interview राउंड में आपको टोटल मार्क आल्लोट किया गया है 60. और आपको इस राउंड को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 40% लाना ही होगा General/EWS category के candidates को और 35% for SC/ST/OBC/PWD category candidates.

(III) Group Discussion (GD)

चलिए अब जो भी candidates ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू राउंड को पास कर लेंगे वो पाउच जायेंगे Group Descussion Round में, और आपका Group Descussion Round होगा आपको जो भी सेण्टर मिलेगा वाली पर। अब बात करतें हैं की इसमें आपको टोटल मार्का आल्लोट किया गया हो 40. जिसको आपको क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 40% लाना होगा General/EWS category वालों को और 35% लाना होगा SC/ST/OBC/PWD category वालों को।

Examination Center

StateCity
गुजरात अहमदाबाद-गांधीनगर, राजकोट, सूरत, वडोदरा
कर्नाटक बेंगलुरु, हुबली-धारवाड़, मैसूर (मैसूर), बेलगावी (बेलगाम)
मध्य प्रदेश भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर
ओडिशा भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला
चंडीगढ़ चंडीगढ़-मोहाली
तमिलनाडु चेन्नई, कोयम्बटूर, इरोड, मदुरै, नागरकोइल, सलेम
उत्तराखंड देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की
दिल्ली दिल्ली/नई दिल्ली/दिल्ली एनसीआर
तेलंगाना हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, वारंगल
राजस्थान जयपुर, उदयपुर, जोधपुर
पश्चिम बंगाल कोलकाता, सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, कल्याणी
जम्मू और कश्मीर जम्मू, सांबा
उत्तर प्रदेश लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर
महाराष्ट्र मुंबई/नवी मुंबई/ठाणे/एमएमआर, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर
गोवा पणजी, मडगाँव, मापुसा
बिहार पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया
छत्तीसगढ़ रायपुर, भिलाई नगर
झारखंड रांची, जमशेदपुर,
हिमाचल प्रदेश बिलासपुर, सोलन
केरल तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड

Also Read:- HDFC Bank Recruitment 2023

Leave a Comment